छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

वार्ड 26 नेहरु नगर दल्लीराजहरा में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने किया।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड 26 में आज शासकीय योजना के अंतर्गत सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू उपाध्यक्ष मनोज दुबे एवं संबंधित वार्ड की पार्षद टी ज्योति ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
यह कार्य शासन द्वारा स्वीकृत विकास योजनाओं के अंतर्गत कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन एवं जल निकासी की समस्याओं से राहत मिलेगी। इस कार्य का ठेकेदार राजकुमार साहू व मोहन शर्मा है। यह निर्माण कार्य वार्ड 26 मनसा होटल के पीछे बस्ती क्षेत्र के आस पास किया जाएगा।
कार्यक्रम में वार्डवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष महोदय ने कहा कि “जनहित में हर आवश्यक कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाएगा। यह सड़क और नाली निर्माण क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है।”
उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि “विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाएगा। टी ज्योति पार्षद ने सभी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “गांव के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी है, तभी हम बेहतर भविष्य की कल्पना कर सकते हैं।”वार्ड में सभी जनता का समस्या का निवारण करने के लिए बिना भेदभाव किए हमेशा खरे उतरूंगी।
कार्यक्रम में मौजूद वार्ड के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और शासन व नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू जी, उपाध्यक्ष मनोज दुबे जी व टी ज्योति पार्षद का आभार जताया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button