आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी में हुआ वार्षिक उत्सव समारोह एव सम्मान समारोह।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा।
आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के संचालक भरत देवांगन ने जानकारी दिया की ग्रामीण अंचल में सांस्कृतिक प्रतिभा को निखार लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है 1 फरवरी, शनिवार वार्षिक उत्सव का समारोह धूम-धाम से मनाया गया.संस्था के संचालक भरत देवांगन के माता-पिता ने किया समारोह का शुभारंभ.डॉ. एस.के यदु ने उद्बोधन में माता-पिता की सेवा ही कुम्भ स्नान के बराबर है माता-पिता न दिखने देने वाला भगवान बताया.भगवान हनुमान जी की 5000 फोटो की अलग- अलग तस्वीर से संग्रहित पुस्तक माता-पिता के द्वारा डॉ. यदु को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
• गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्किल पर भी ध्यान दें और समय रहते कौशल विकास करे अगर आप सफल होना चाहते है, तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए, सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है। “सपने वही सच्चे होते हैं जो मेहनत के पसीने से सींचे जाते हैं। आपकी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा आप खुद हैं, इसलिए खुद को हर दिन बेहतर बनाओ। आज का संघर्ष, कल की सफलता से बच्चों को प्रेरित किया. कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.।
•विधायक व लोकगायक कांतिकार्तिक यादव ने फाग गीतो के साध रंग जमाया एवं यादव जी छत्तीसगढ़ी सुपरहिट गानों से बच्चों एवं पलकगण का मन मोह लिए जप हर हर हर हर भोला गुरू महादेव, डोरी सांस के बंधे बम भोला ले, देवी जस गीत तोर कैसे करू विदाई, मोर छत्तीसगढ़ के माटी , मोर चंदा लुकागे, बस्तर मोचो, तोला का रंग म रंगाहु गोरी वो
स्कूल शिक्षा विभाग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एम. आई. एस. प्रशासक के पद पर पदस्थ लोकगायक कांतिकार्तिक की धर्मपत्नी श्रीमती सृष्टि महोबिया ने समारोह में बच्चो को कैरियर गाइडेंस के बारे में बताया और कौन से समय क्या और कैसे तैयारी करें इस संदर्भ में जानकारिया दी और भविष्य में कैरियर गाइडेंस पर कार्यशाला रखने की बात कही..दिनेश कुर्रे थाना प्रभारी देवरी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लगन और मेहनत से आगे बढ़ेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।इस समारोह में बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर 2023-24 का एवार्ड लिलेश्वर निर्मलकर को दिया गया यह सम्मान आईसेक्ट कंप्यूटर में जो वर्ष भर जो खेल, वार्षिक उत्सव, विदाई समारोह, रोजगार मेला, क्लास में उपस्तिथि एवं सभी गतिविधि में भागीदरी पर दिया जाता है. साथ ही साथ गीतांजलि एवं वेणु सुधा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया अन्य गतिविधियां खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आये प्रतिभागी का किया गया सम्मान.
पोषण बनपेला, विवेक वैष्णव अध्यक्ष जनभागीदारी खेरथा कॉलेज, टिनेश्वर बघेल, राधेश्याम देवांगन, सुनील गोलछा, संतोष जैन, माधव साहू शिक्षक, यशवंत साहू आर आई, मुकेश यदु, पोखन साहू, गजेन्द्र सिन्हा उपस्थित थे।आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी स्टाफ से योगेश्वर निषाद, जितेन्द चौबे, महेश यादव, नारायण साहू, डामन निषाद, मिथलेश निर्मलकर, ओमप्रकाश भूआर्य, सीना वैष्णव, हिमांचल यादव, महादेव यादव, तिलोक, अर्चित दुबे, श्रीमति पायल देवांगन, देवेन्द्र देवांगन, महेश्वरी निर्मलकर, चंचल साहू, वोमेंद्र, गीतू साहू, निखिल एवं समस्त विद्यार्थी ने इस कार्यकम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिए.।