परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक बजरंग चौक ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह l

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक बजरंग चौक के अध्यक्ष छन्नू साहू के नेतृत्व में पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा एवं अति वशिष्ठ अतिथि लैलन साहू , दामनी साहू संगीता साहू एवं परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गण उपस्थित थे l
कार्यक्रम स्थल दुर्गा मंदिर शहीद चौक पर प्रातः 10.00 बजे अतिथियों के द्वारा समाज के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया l समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणी मां कर्मा की पूजा अर्चना एवं आरती की गई l समाज की बेटियों के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया l इस कलश यात्रा में समाज के लगभग 500 से अधिक महिला पुरुष एवं बच्चे भी सम्मिलित हुए l जो गांधी चौक की मां कर्मा मंदिर में पूजा अर्चनाकर भ्रमण करते हुए वापस सभा स्थल दुर्गा मंच के पास पहुंचा lसभी वर्गों के लिए खेल का आयोजन किया गया था l जिसमें कुर्सी दौड़ में लक्ष्मी साहू प्रथम राधिका द्वितीय युवती मंच कुर्सी दौड़ कामिनी प्रथम लीना द्वितीय
पुरुष वर्ग छन्नू साहू प्रथम धनीराम द्वितीय l बिंदिया लगाओ प्रथम बिंदिया साहू द्वितीय महिला खिलेश्वरी साहू l बालिका उर्वशी साहू प्रथम डिंपल ड्यूटी मटका फोड़ निलेश्वरी प्रथम छाया देवी द्वितीय मटका फोड़ पुरुष रामेश्वर प्रथम विकास साहू, द्वितीय जलेबी दौड़ महिला वर्ग दामिनी प्रथम रोशनी द्वितीय पुरुष वर्ग पंकज प्रथम उत्तम दास द्वितीय l बालक वर्ग प्रथम मेहुल द्वितीय सेक्टर दौड़ रोषिता प्रथम गोमती साहू द्वितीय , एक्टर साहू पुरुष वर्ग हेमंत साहू प्रथम कपिल दास द्वितीय lकार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई परिक्षेत्र साहू समाज की महिला शक्ति द्वारा बेहतरीन सुआ गीत पेश किया गया जिसमें महिला अतिथियों को भी सुवा गीत में नित्य कर माहौल को आनंद मय बना दिया l
मिक्स छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत तोर बोली गुरतुर लगे गजा मूंग खोमेश्वरी, मयंक, आकृति और के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुत दी गई l सबसे बेहतरीन प्रस्तुति घनिष्ठा और ओजल के द्वारा दी गई l जिसने बच्चों को साथ-साथ दर्शकों को भी झूमने को मजबूर कर दिया l मां शक्ति की आराधना नवरात्रि पर्व का गीत
आरुग आरुग करशा ,आरुग हे बाती l
कार्यक्रम में राजकुमार साहू के द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा आरती युक्त फोटो समाज में उपस्थित सभी परिवारों एवं अतिथियों को दिया गया lकार्यक्रम में स्वागत भाषणउन परीक्षेत्रीय अध्यक्ष छन्नू साहू के द्वारा दिया गया उन्होंने सभी तिथियां को आयोजन में आकर सम्मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया l
अतिथि संबोधन में कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि लैलन कुमार साहू ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने के लिए हम सबको एक होकर समाज उन्नति के लिए कार्य करना होगा l जब भी समाज के लोग नेतृत्व करने के लिए आगे आते हैं उनका समर्थन दे l उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करे l स्कूली बच्चे जो पढ़ने में तेज हो और किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पा रहे हो उनका सहायता अवश्य करें l ताकि बच्चे आगे पढ़कर समाज के साथ हमारे शहर का भी नाम रोशन कर सके lकर्मा महिला समिति अध्यक्ष दामिनी साहू ने समाज के उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा साहू समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है हमारे समाज में युवक युवतियों का गठन हुआ है बुजुर्ग लोग के छत्रछाया में उनके आशीर्वाद से हम सफल और सुखी जीवन जी रहे हैं l नारी शक्ति का भी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है lतहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने कहा कि
पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन एक उत्सव है , समाज मे एकरूपता लाने के लिए l पारिवारिक मिलन समारोह हमें एक दूसरे को समझने में सहयोग करता है l इससे लोगों को सामाजिक नियमावली की जानकारी मिलती है l हमारे साहू समाज में छोटी छोटी सीढ़ी से चढ़कर एक नया मुकाम हासिल होता है l समाज की शुरुआत पारा या पांघर से चालू होकर ग्रामीण, परिक्षेत्र , तहसील जिला और प्रदेश तक पहुंचता है l हमारा उद्देश्य इन सब को जोड़कर सभी समाज को लेकर चलना है l यह बड़ी खुशी की बात है कि शहीद चौक परिक्षेत्र के द्वारा प्रतिवर्ष भव्यता से मिलन समारोह कराया जाता है l यह शहीद चौक परिक्षेत्र के सभी कमेटी के सदस्यों और परिक्षेत्रीय सदस्यों की मेहनत और लगन का नतीजा है कि हर वर्ष से बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ यह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन होता है l हमारे वरिष्ठ लोगों के द्वारा समाज के दो पुराने नियमों में बदलाव लाया है जिसमें पति के न होने पर बेटे बेटियों के शादी में मां को मौर सौपने का अधिकार सर्वप्रथम दिया गया है l तथा पति की मृत्यु हो जाने पर बहन बेटियों को हाथ की चूड़ी घर में उतारने का बदलाव लाया गया है l समाज दिन प्रतिदिन आप लोगों के मेहनत और बेहतरीन कार्य के बदौलत आगे बढ़ रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है lआगामी 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन 25 मार्च को समाज के आराध्य देवी संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती पर समाज की माता एवं बहनों के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला जाएगा l जिसमें समाज के सभी वर्ग को उपस्थित होने का निवेदन किया गया है l कलश यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करेगी तथा वापस संत शिरोमणि मां कर्मा के मंदिर पहुंचेगी l वहां रात्रि भोज के साथ तेल हल्दी का कार्यक्रम होगा l दूसरे दिन 26 मार्च को भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मां कर्मा की जयंती पारिवारिक मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह होगा l उन्होंने कहा है कि अपने आसपास में विवाह योग्य युवक की युवती जिनके सगाई हो चुकी है l उनके परिवार को तहसील साहू संघ के द्वारा आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह की जानकारी दें तथा उन्हें प्रेरित करें कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर खर्चीली शादी से बचे lमंच संचालन तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष रेखू राम साहू ने किया lकार्यक्रम में खिलानंद साहू कृपाराम साहू रिगेश्वरी साहू विष्णु साहू विजय कुमार मीना साहू आनंद साहू तुलसी साहू कपिल साहू राजकुमार धनीराम रामेश्वर साहू भागवत साहू शेखर साहू तामेश्वर साहू राधिका साहू शिवबती साहू उर्वशी साहू लीलेश्वरी साहू गंगोत्री साहू लता साहू ललित आ साहू गोमती साहू संगीता साहू गायत्री साहू निरा साहू मोहन साहू रूप सिंह साहू वीणा साहू ओम साहू विनय साहू मोहन साहू प्रकाश साहू तनुज साहू गोपाल साहू ऋषि साहू बलराज साहू पवन साहू यशवंत साहू हेमंत साहू चंद्रशेखर साहू हिमांशु साहू तीरथ साहू सुमन साहू विनाश साहू स्वाति साहू लक्ष्मी साहू अंजलि साहू कामिनी साहू मोनिका साहू रेणुका साहू मोनिका साहू बेनिका साहू एवं समाज के अन्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही l