बस स्टैंड मैं निर्माणाधीन सुलभ शौचालय एवम मुख्य सड़क पर हुए बोर का नपा अध्यक्ष व पार्षद ने किया निरीक्षण।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड 24 स्थित बस स्टैंड मैं निर्माणाधीन सुलभ शौचालय एवम मुख्य सड़क पर हुए बोर का नपा अध्यक्ष शिबू नायर एवम वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल ने निरीक्षण किया। सोमवार को प्रातः 8 बजे वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल द्वारा अपने वार्ड मैं बन रहे सुलभ शौचालय का निरीक्षण करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष शिब्बू नायर को आमंत्रित किया एवम उनसे आग्रह किया की सुलभ शौचालय को जल्द से जल्द निर्माण कराया जाय ताकि बस स्टैंड मैं आने जाने वाले यात्रियों को होने वाली परेशानियो को दूर किया जा सके।अभी वर्तमान मैं बस स्टैंड मैं शौचालय न होने की वजह से यात्रियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है।वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल ने अध्यक्ष से तात्कालिक सुविधा देते हुए चलित शौचालय बस स्टैंड मैं भेजने की मांग की,जिसे स्वीकार करते हुए अध्यक्ष ने इस मांग को स्वीकार किया।वार्ड 24 में ही मुख्य सड़क पर हुए बोर का निरीक्षण भी वार्ड पार्षद द्वारा अध्यक्ष को कराया एवम पार्षद बॉबी छतवाल द्वारा अपनी निधि से पाइपलाइन एवम पाइपलाइन विस्तारीकरण के काम को भी जल्द करने हेतु आग्रह किया,। इस दौरान वार्डवासियों ने भी बताया की पिछले 20 वर्षों से हमारी गली मैं पाइपलाइन का विस्तारीकरण नही हुआ है।अध्यक्ष ने इस कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया।वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल ने वार्डवासियों को भरोसा दिलाया की अतिशीघ्र बोर में मोटर डाल कर बोर को चालू कर दिया जायेगा ताकि गर्मी के दिनों मैं इसका लाभ लोगो को मिल सके।