ग्राम पंचायत कुसुमकसा में कर्मा जयंती के अवसर पर भक्त मां कर्मा की शोभा यात्रा साहू समाज के द्वारा निकाली गईं।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत कुसुमकसा में कर्मा जयंती के पावन अवसर पर भक्त मां कर्मा की शोभा यात्रा साहू समाज के द्वारा निकाला गया।
।
इस शोभा यात्रा में क्षेत्र के जनपद सदस्य शामिल होकर सभी साहू समाज के लोगो को कर्मा जयंती की बधाई दिए और शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगो के लिए शरबत वितरण किए। इस भीषण गर्मी में लोगो के लिए शरबत राहत भरा रहा साहू समाज के पदाधिकारी गौरी शंकर साहू ने जनपद सदस्य संजय बैंस का आभार व्यक्त कर कहा की हम साहू समाज के लोगो को जब जब जरूरत होती है हमारे जनपद सदस्य हमे सहयोग करते है मैं उनका पुनः आभार व्यक्त करता हु। साहू समाज के अधक्षय गौतम साहू ने कहा की हमारे सामाजिक आयोजन में शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगो के लिए शरबत की व्यवस्था किए है इस गर्मी में हमारे समाज के लिए राहत भरा है जब जब हम हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस आग्रह करते है उसे हमेशा पूरा करते है मैं पूरे समाज की ओर से धन्यवाद देता हु संजय बैंस ने मां कर्मा की शोभा यात्रा में पूजा अर्चना कर गांव की खुशहाली की कामना किए। इस अवसर पर संतोष जैन, विनोद सोनी राहुल जैन, सूरज कोसरीया ,जीवन साहू अरविंद साहू टीकम साहू तिलक साहू उपस्थित रहे।