छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

हज के मुबारक सफर पर जा रहे शहर के नासिर भाई एवं उनकी बेगम शाहिद रहमान का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा

नगर के रेलवे कालोनी स्थित मस्जिद में आम जमात तरफ से हज के मुबारक सफर पर जा रहे शहर के नासिर भाई एवं उनकी बेगम शाहिद रहमान का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। इस दौरान सभी शहर वासियों ने दोनों हाजियों के हक में दुआ किया और हज के सफर पर जा रहे हाजियों से आम जमात के हक में दुआ करने की गुजारिश किया गया। हाजियों के रुखसत के मुबारक मौके पर राजहरा मुस्लिम जमात से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे। हज यात्रियों को आम जमात ने बाइक रैली के रूप में मानपुर चौक और कुसुम तक छोड़ा गया। इस दौरान कुसुमकसा जमात की तरफ से भी हाजियों का इस्तेकबाल किया गया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button