छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डेंगू मलेरिया रोकथाम के लिए पालिका क्षेत्र में हो रहा दवाई का छिड़काव ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराझरा। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरके साहू के निर्देशानुसार मच्छर एवं मच्छर जनित रोग मलेरिया, डेंगू आदि से बचाव के लिए अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में मच्छर के लारवा मारने दवा का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है,इससे मच्छर के अंडा से बने लार्वा को नाश किया जा सके है l प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक सतीश चंद्राकर के सफाई कर्मचारियों की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 3 पटेल कॉलोनी, सी आई एस कॉलोनी, पुराना स्टेट बैंक के पीछे, एम बी टी के सामने बस्ती, वार्ड क्रमांक 25 में राधा कृष्ण मंदिर के पास, लिटिल बर्ड स्कूल के पीछे बस्ती, साहू सदन के पास, बस स्टैंड क्षेत्र एवं मेन रोड में फवारा चौक से खंडेलवाल की दुकान तक एवं वार्ड क्रमांक 25 में सिंधी धर्मशाला के पीछे बस्ती, डॉक्टर आनंद के पीछे मोहल्ला, साप्ताहिक एवं नया सब्जी बाजार, कसाई पारा आदि क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव कराया गया है आगे भी नियमित रूप से जल जमाव वाले क्षेत्र मे एवं प्रतिदिन कचरा उठाने के पश्चात दवाई का छिड़काव नियमित रूप से कराया जा रहा है ताकि सफाई व्यवस्था को ज्यादा दुरुस्त किया जा सके एवं लोगों को जनित रोगों से बचाया जा सके l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button