शक्तिकेंद्र चिखलाकसा में मन की बात का 111 एपिसोड सुना गया,नगर पंचायत चिखलाकसा में किया गया वृक्षारोपण।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।
नगर पंचायत चिखलाकसा में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का 111 एपिसोड देखा गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए बातो को ध्यानपूर्वक सुनकर कार्यक्रम पश्चात् एक पेड़ मां के नाम थीम पर नगर पंचायत अंतर्गत गार्डन में वृक्षारोपण किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात का यह 111वां एपिसोड है. वहीं आज पूरा देश टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर जश्न में डूबा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा “हमें योग को केवल एक दिन का अभ्यास नहीं बनाना है. आप नियमित रूप से योग करें. इससे आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलावों को जरूर महसूस करेंगे. हमने दुनिया-भर में योग दिवस ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं.”पीएम मोदी ने आगे कहा कि “साथियों, पेरिस ओलंपिक में आपको कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी. और हां.. इस बार हमारा हैशटैग #Cheer4Bharat है. इस हैशटैग के जरिए हमें अपने खिलाड़ियों को चीयर करना है… उनका उत्साह बढ़ाते रहना है. तो मोमेंटम को बनाए रखिए… आपका ये मोमेंटम… भारत का मैजिक दुनिया को दिखाने में मदद करेगा.। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसीया,उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद, भरत भाई पटेल, विजय डरसेना, वीरेंद्र पासवान, राजू रावटे पाषर्दगण में विमल जैन,कुंती देवांगन,ताराचंद पाथोडे, लीला डरसेना,लता पाथोडे, ब्रिजमणि यादव,गजेंद्र ठाकुर, तुसार साहू,आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।



