छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारियों की मनमानी से परेशान वार्डवासी- स्वप्निल तिवारी(पार्षद)

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारियों की मनमानी से वार्डवासी परेशान है। पार्षद स्वप्निल तिवारी ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से पिछले वर्ष आंधी तूफान में वार्ड क्रमांक 23 में लाला पान ठेला के समीप विद्युत का पोल टूट गया था। जिसे आज पर्यंत तक विद्युत विभाग के द्वारा नही बनाया गया है। श्री तिवारी ने कहा कि इस समस्या को लेकर जे ई को भी अवगत कराया गया है। लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस स्थान पर घोर अंधेरा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है कल चलकर अगर इस जगह पर किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना घटती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।