छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा के व्यवहार न्यायालय में मुलभूत सुविधा का अभाव।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा

नगर में स्थित व्यवहार न्यायालय की शुरुवात2009,से हुई है जिसे बीएसपी के जेडी आफिस भवन में की गई है, आज लगभग 15 साल हो चुके न्यायालय की भूल भूत सुविधा भी मुह्य्या नही हो पाई है ,ना वकील के बैठने की व्यस्था ना बार रूम की व्यस्था ,ना पीने का पानी ,ना शौचालय,की व्यस्था ,,महिलाओं को शौच के लिए आस पास पड़ोसी के घरों में भटकना पड़ता है,,न्यायलय भवन परिसर में मेविसियो का जमावड़ा रहता है,,जिसे भगाने के कोई एक भृत्य की व्यवस्था भी न्यायलय,,अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नहीं कर पाए है कई बार इसकी शिकायत न्यायिक,प्रशानिक विभाग के अधिकारियों को वकीलो द्वारा किया जा चुका पर किसी ने कोई ध्यान नही दिया गया।  बता दे की इसी भवन में व्यवहार न्यायालय,,अनुविभागीय कार्यालय,,तहसील कार्यालय,, कोषालय,,इसी भवन में स्थित है जहां लिपिक ,अधिकारी,वकील,पक्षकार लगभग 200 से 300 लोगो का आना जाना है ,,पर मूल भूत सुविधा शून्य है,,,पार्किंग व्यस्था तक दुरुस्थ नही रहती बेतरतीब वाहन खड़े रहते ।।

अनुविभागीय कार्यालय व सिटी मजिस्ट्रेट संबंधी में आस पास के 118 गांव के लोग जाति ,निवासी,अन्य समस्या निवारण हेतु आते है ,,व्यवहार न्यायालय के नित्य पेशी में पक्षकार ,,पुलिस,,का आना जाना ,, वैसे ही तहसील कार्यालय के पक्षकारों का भीड़। रहती है जो दिनभर बनी रहती है ,, पर इनके बैठने के छोड़ो खड़े होने की व्यवस्था नही है,,,सभी लोग मजबूरन गलियारे में पड़े रहते है,,,पूरी व्यवस्था अधिकारियों के नजरअंदाजगी व लापरवाही का शिकार है ।

अधिकारीयो के लिए अपने अपने कार्यालय में निजी व्यस्था है ,, पर वकीलों , और पक्षकारों ,,आम जनता के सुविधा का किसी विभाग अधिकारी को परवाह किसी अधिकारियों को नहीं है । वकीलों द्वारा साफ सफाई ,एक बार रूम ,,सुविधा युक्त बार रूम की मांग कई बार शासन,,नगर पालिका,, बीएसपी द्वारा भी की गई पर किसी द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया ।
कुछ वर्ष पूर्व नए व्यवहार न्यायालय बनाए जाने की पहल शुरू हुए थी ,,पर अभी तक नए न्यायालय निर्माण पूर्ण रूप से ठंडे बस्ते में है ।।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button