पार्षद यंगेश देवांगन ने अपने पार्षद मानदेय राशि से टेक्टर व डोजर के मदद से झरन मंदिर कुंड का सफाई कराया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। प्राचीन काल के विराजमान माँ झरण मन्दिर जो दल्ली राजहरा शहर कि एक अलग से ही पहचान है, किन्तु क्षेत्र के विधायक एवं सांसद व बीएसपी मेनेजमेंट हमेशा अनदेखा करते आ रहे हैं,
एक समय पर मन्दिर के पानी कुंड साफ रहा करता था पर आज डैम साईड फाईंस मिट्टी से 90 प्रतिशत पटने के कारण माँ झरण मन्दिर के आस पास के क्षेत्र वासीयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वही मन्दिर के सामने मोड पर फाईंस मिट्टी खतरनाक तरिके से जमा हो गया था जिसके कारण आम नागरिकों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,जिसे अब वार्ड पार्षद यंगेश देवांगन ने अपने मानदेय राशि से टेकटर डोजर के मदद से सफाई करा दिया है पूर्व में भी अनेकों बार पार्षद यंगेश देवांगन ने अपने मानदेय राशि से अनेकों कार्य करा चुका है , और इस संदेश के साथ बी एस पी मेनेजमेंट से निवेदन करते हुए कहाँ है कि राजहरा डैम आप ही के बनाया हुआ है इसे आप बचा लिजीए , जल का मात्र अधिक रहने से क्षेत्र के बोर में पानी का लेबल बना रहेग।