छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डोंगरगांव विधानसभा की मंडल स्तरीय बैठक मुसरा में की गईं आयोजित ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा- डोंगरगांव । डोंगरगांव विधानसभा के मंडल स्तरीय बैठक मुसरा में आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है कांग्रेस की सरकार लगातार भ्रष्टाचार में डूब कर आम जनता के जनकल्याणकारी कार्यों को नजरअंदाज कर आम जनता की बर्बादी के कार्यों को प्राथमिकता में लेकर कार्य कर रही है जिसके तहत शराबबंदी का वादा करने वाली झूठी कांग्रेस सरकार गली-गली में शराब पिला रही है। गरीबों और किसानों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई योजनाओं को भी रोककर गौठान योजना चलाकर फर्जी समितियों के माध्यम से भ्रष्टाचार को अंजाम दे रही है हम सभी को आने वाले दिनों में कांग्रेस के इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कसकर तैयार रहना है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की दुर्ग संभाग स्तर की बैठक 5 अगस्त को दुर्ग में रखी गई है 12 अगस्त को दुर्ग संभाग स्तरीय भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का वृहद स्तरीय कार्यक्रम व प्रदर्शन रखा गया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी गण विशेष रूप से शामिल रहेंगे। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर कर उन्हें चुनाव जीतने के टिप्स भी दिए। बैठक में विशेष रुप से जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव , लालबहादुर नगर मंडल प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा कोमल सिंह राजपूत,मंडल अध्यक्ष बोधिराम राम साहू,पूर्व विधायक खेदूराम साहू,जिला उपाध्यक्ष मूलचंद लोधी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण साहू,सांसद प्रतिनिधि जयपाल सिन्हा,रमेश सोनवानी,रोशन साहू,बिशेसर साहू, सहित भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button