युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद जिला का उपाध्यक्ष बनाया गया भगवान दास साहू ग्राम पंचायत पटेली निवासी।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जिला साहू संघ बालोद के तत्वाधान में 10 सितंबर दिन रविवार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह एवं कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक शिक्षकों का सम्मान श्रीफल एवं भक्त माता कर्मा जीवनी बुक वितरण करके शिक्षकों का सम्मान किया गया।
एवं जिला साहू संघ के द्वारा भगवान दास साहू ,,, साहू समाज के प्रति अच्छे कार्यों को लेकर जाना जाता है किसी भी समाज के व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता होने पर पूरा सहयोग प्रदान करता है ,मोर जतन करो अभियान ,, पौधारोपण का काम ब्लॉक में लगातार कार्य किया जा रहा है , अपने कार्यक्रम स्तर पर हमेशा गौ हत्या बंद करो दहेज प्रथा बंद करो ऐसे अनेक संदेश से बालोद जिला के कई जनप्रतिनिधि से सम्मानित हो चुके हैं और सदैव मिलनसार रहा , इसलिए भगवान दास साहू को युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया पूरा कार्यक्रम आयोजन टाउन हॉल बालोद में 10:00 बजे रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू साहू संघ अध्यक्षता टी आर महमल्ला सेवा निर्मित शिक्षा अधिकारी गुरुर,, विशिष्ट अतिथि पवन साहू जी प्रमुख सलाहकार प्रदेश साहू संघ ,, हलदर साहू जी महामंत्री प्रदेश साहू संघ ,, बालोद जिला अध्यक्ष सोमन लाल साहू ,, उपाध्यक्ष धीरज साहू,, पंच कुमारी साहू ,, जितेंद्र साहू ,कृष्णा राम साहू,आर डी साहू ,,विजय साहू ,, सभी तहसील अध्यक्ष ,, उमाशंकर साहू युवराज साहू सोमेश साहू,, मदन सोनबरसा,, नरेंद्र हिरवानी,, राजेंद्र कुमार साहू,, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर के आर साहू ,, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेशवर साहू,, अंजनी साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तम साहू,, हेम प्रकाश साहू रामनिवास साहू,, द्रोपती साहू,, कार्यक्रम के संचालन महामंत्री जिला बालोद विजय साहू ने किया ,, सभी बालोद जिला से सभी ब्लॉक से से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे,, 5 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।