छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नवीन साहू बने चौथी बार तहसील साहू संघ के युवा अध्यक्ष।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में अध्यक्ष युवराज साहू के अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

जिसमें सर्वसम्मति से तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर नवीन साहू सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए हैं l नवीन साहू का युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर चौथा कार्यकाल है l नवीन साहू ने कहा कि समाज को जोड़ने और आगे बढ़ाने के लिए युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे मैं अपनी टीम के साथ बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा l तथा सदैव समाज हित में काम करूंगा l युवा प्रकोष्ठ के अन्य पद पर मनोनीत किए गए समाज के अन्य पदाधिकारी है उपाध्यक्ष सुनील साहू एवं आसाराम साहू सचिव चंदन साहू कोषाध्यक्ष कुंदन साहू उपकोषाध्यक्ष पंकज गोयल देवकरण साहू अविनाश साहू सह सचिव पंकज साहू ऋषभ साहू संगठन सचिव चिरंजीव साहू सागर साहू सह संगठन सचिव प्रवीण साहू प्रचार सचिव कौशल साहू सह प्रचार सचिव प्रकाश साहू शिव साहू दुष्यंत साहू कमेटी के सदस्य लोकेश साहू उदित साहू लोमेश साहू कुलेश्वर साहू भीम साहू ओमप्रकाश साहू महेश साहू नीरज साहू एवं कृष्णा साहू अन्य सदस्य गण तहसील साहू संघ राजहरा उपाध्यक्ष रेखु राम साहू सचिव घना राम साहू पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल साहू पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद राम साहू गंगाधर साहू परीक्षेत्रीय अध्यक्ष राजहरा बाबा परिक्षेत्र दीपक साहू गांधी चौक परिक्षेत्र पुरुषोत्तम साहू पूर्व अध्यक्ष राजहरा बाबा परिक्षेत्र  जीवनलाल साहू राधेश्याम साहू  शीतल साहू  जीवन साहू  सेवक राम साहू  हूमन साहू  गजेंद्र साहू श्टोंमन लाल साहू  देवेंद्र साहू एवं अन्य समाज के सदस्य लोग उपस्थित थे l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image