अल्पसंख्यक द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा सम्मेलन में बालोद जिला अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव, सचिव एवं जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी जोरों सोरों से।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीशगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 14 सितम्बर को भारत जोड़ो का सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का छत्तीसगढ़ की पावन धारा में आगमन होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन के आदेश अनुसार पूरे जिलों में सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी मिली है जिसमें बालोद जिला अल्पसंख्यक विभाग पूरे लोग इस कार्यक्रम की तैयारी अभी से शुरू कर दिए हैं जिसमें इन्होंने आज बालोद जिला संजारी बालोद के पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा से मुलाकात कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया की बालोद जिला में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग खूब मेहनत कर एवं कांग्रेस संगठन को इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ाना है और आपके आशीर्वाद तथा आपके साथ मिलकर फिर एक बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाना है बालोद जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद लगातार लगातार बालोद में दौरा कर रहे हैं और लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं एवं आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बालोद जिला अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महा सचिव आशीष मीका एवं प्रदेश सचिव शाहनवाज खान एवं प्रदेश सचिव असरार अहमद प्रदेश सचिव शेख मतीन इनके नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल थे आज बालोद राजीव भवन में अल्पसंख्यक विभाग के मेम्बरान ने विधायक भैय्या राम सिन्हा से मुलाकात किये जिसमे,,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव आशीष मीका,, प्रदेश सचिव शाहनवाज़ खान (दादू) , प्रदेश सचिव असरार अहमद (गुड्डा) प्रदेश सचिव शेख मतीन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, जुबैर जिला कांग्रेस संगठन के कार्यकारिणी सदस्य दाऊद खान एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के ,,इमरान खान,,ईस्माइल खान,,शक़ील खान,,फुरकान खान,,सानू खान,,शाहिद खान,फरहान खान,शब्बीर अहमद सुभान खान,जुनैद क़ुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शमीम सिद्दीकी एवं वली खान उपस्थित थे।