छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा मण्डल के उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू के नेतृत्व में नगर देव राजहरा बाबा परिसर में देव वृक्ष पीपल ,बरगद एवम फलदार पौधे लगाया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा  के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के जनक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की स्मृति दिवस 23 जून से जन्म दिवस 6 जुलाई तक संगठन के लिए सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए हैं जिला भाजपा अध्यक्ष  पवन साहू के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण- “एक पेड़ मां के नाम” को किया जाना सुनिश्चित है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गई अभियान को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर से पन्ना प्रमुख तक सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मां को साथ खड़ा करके या मां की तस्वीर के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाई जाए । इस उद्देश्य हेतु आज राजहरा मण्डल के उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू के नेतृत्व में नगर देव राजहरा बाबा परिसर में देव वृक्ष पीपल ,बरगद , फल दार वृक्ष कटहल , जामुन छाया दार वृक्ष करण जैसे जीवनदायिनी पौधा लगाया गया
एवं एक पेड़ मां के नाम के उद्देश्य को आम जनों तक पहुचाई गई ।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने बूथ स्तर पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत शक्ति केन्द्र प्रभारी,संयोजक ,मण्डल में निवास रत समस्त कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी गई ।
वृक्षारोपण के अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा ज़िला मन्त्री श्री राजेश दसोडे अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मुस्ताक़ अहमद , मण्डल मंत्री जनार्दन सिंगरौल जी , विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री मेवालाल पटेल जी , वार्ड क्रमांक 01पूर्व पार्षद श्री पुरुषोत्तम ठाकुर जी , युवा मोर्चा पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद बाघ जी , युवा नेता तरुण टंडन जी , बूथ अध्यक्ष आशीष ठाकुर , विक्टर जौन,योगेश जायसवाल, अखिलेश मिश्रा, मंदिर पुजारी अजय गिरी , दुष्यंत ठाकुर, सागर साहू , धरम दास ,शेख़ चाँद , प्रशांतु , सागर , डेविड कृपाल सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे !

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button