छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञानांजलि भवन में चैतन्य देवियों की चैतन्य झांकी का उद्घाटन राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने किया।

भास्कर न्यूज 24/विरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञानांजलि भवन में चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई है। चैतन्य झांकी का उद्घाटन ब्रह्मा कुमारीज़ दल्लीराजहरा की संचालिका ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिनजी, बी.एस.पी.दल्लीराजहरा के सी.जी.एम. आर.बी.गहरवार , रेखा गहरवार, व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , पत्रकार शेखर गुप्ता ,डॉक्टर शिरोमणि माथुर ,एवं बहिन गीता मरकाम ने किया। इस चैतन्य देवियों की झांकी में विशेष रूप से कन्याओं द्वारा किया गया राजयोग अभ्यास से एकाग्रता की शक्ति है जो कि तपस्वी रूप में बैठी रहती हैं।