छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

22वी सब्जुनियर, जूनियर एवम सीनियर राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजहरा माइंस के खिलाड़ियों ने  2 गोल्ड ,3 रजत , और 2 कांस्य के साथ कुल 7 पदक हासिल किए।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। 22वी सब जूनियर, जूनियर एवम सीनियर राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजहरा माइंस के खिलाड़ियों ने  2 गोल्ड ,3 रजत , और 2 कांस्य के साथ कुल 7 पदक हासिल किए। जानकारी के अनुसार आयरन ओर वेट लिफ्टिंग क्लब के अध्यक्ष कृष्णा सिंग  ने बताया,कि राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता दिनांक 24 से26 अगस्त 2024 को भिलाई के सेक्टर 4 महाराष्ट्र मंडल में संपन हुई, जिसमे दल्ली राजहरा के आयरन ओर वेट लिफ्टिंग क्लब राजहरा माइंस के खिलाड़ियों ने सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में देव कश्यप ने 67कि.ग्रा वर्ग में 140 कि. ग्रा वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। वही सब जूनियर महिला वर्ग के 55 कि.ग्रा में कृतिका ने कांस्य पदक और आशा ठाकुर ने 71कि. ग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर व सीनियर दोनो ही वर्ग की प्रतियोगिता में निकिता ठाकुर ने 139 कि. ग्रा वजन उठाकर जूनियर एवम सीनियर दोनो ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। और बालक वर्ग की प्रतियोगिता मे 109 कि.ग्रा में तुषार कुमार ने भी जूनियर और सीनियर दोनो ही अलग-अलग वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत पदक अपने नाम किया।

 

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button