छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

उजड़ते नगर को बचाने 27 अगस्त को दल्लीराजहरा में निकाला जाएगा विशाल बाइक रैली।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। नगर में सर्व सुविधा युक्त 100 बिस्तर सरकारी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने सहित नगर के 7 सूत्री मांगों को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में शहरवासी 27 अगस्त को सुबह 11 बजे गुप्ता चौक से विशाल बाइक रैली निकालेंगे। यह बाइक रैली गुप्ता चौक से प्रारंभ होकर गांधी चौक पुराना बाजार , माइंस ऑफिस श्रमवीर चौक चौक बस स्टैंड, अटल योग सदन योग में समाप्त होगी इसके पश्चात आम सभा का आयोजन किया गया है। राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में शहर की मूलभूत सुविधाओं के लिए किये जाने वाले आंदोलन को अनेक संस्था व समाज का समर्थन प्राप्त हुआ है जिसमें सरपंच संघ, सर्व आदिवासी समाज, बौद्ध समाज, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, संयुक्त खदान मजदूर संघ, इंटक, छत्तीसगढ़ समन्वय समिति, राजहरा परिवहन संघ, पुराना बाजार विकास व संघर्ष समिति,कुसुमकसा व्यापारी संघ, आनाज किराना व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स इकाई दल्लीराजहरा, साहू समाज, बंगाली समाज, मानिकपुरी समाज, भूतपूर्व सैनिक संघ, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, मुस्लिम समाज, महाराष्ट्र मंडल, उत्कल समिति, जैन समाज, गुजराती समाज, अग्रवाल समाज, राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज,जायसवाल समाज,सिंधी समाज, सिख समाज,थोक व चिल्हर सब्जी विक्रेता संघ शामिल है।

यह है मांगे=
दल्ली राजहरा परिवहन संघ को स्थानीय माइंस से एवं आगामी पैलेट प्लांट से ट्रक आयरन ओर परिवहन का कार्य दिया जाये। केन्द्रीय विद्यालय को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये एवं दल्ली राजहरा नगर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाये . लघु उद्योग हेतु 20 एकड़ जमीन आवंटित की जाये । रजिस्ट्री को सरलीकृत किया जाये । स्थानीय बेरोजगार लोगों को पेलेट प्लांट में कार्य दिया जाए । बायपास सड़क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये ।
प्रभावित क्षेत्र मे आने वाले नगर पालिका दल्लीराजहरा को हर वर्ष डीएमएफ एवं सीएसआर निधि से 5 करोड़ विकास कार्यों के लिए, नगर पंचायतो को 3 करोड़ ग्राम पंचायतो को 50 लाख सुनिश्चित किया जाये ।
. दल्लीराजहरा के समस्त 27 वार्डो एवम चिखलाकसा में निवासरत लोगो के लिए पेयजलापूर्ति की व्यवस्था बीएसपी प्रबंधन द्वारा की जाए।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button