नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में 9 अक्टूबर को सुबह 7 बजे मोहन सुंदरानी इंटरटेनमेंट यू ट्यूब चैनल में जसगीत रिलीज किया जाएगा – ज्योति सोनी(लोक गायिका व् पार्षद)

* पार्षद टी ज्योति व छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय लोकगायिका को हाल ही में छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित किया गया।*
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।वार्ड 26 में निरन्तर सक्रिय होने के साथ साथ ज्योति सोनी सुंदरानी चैनल में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाए रखने बारहमासी लोकगीत गाते आ रही है हाल ही में ज्योति सोनी द्वारा जसगीत माता तोर भुवना गीत संगीत के साथ साथ अभिनय भी किया गया है इस गीत के गीतकार व वीडियोग्राफी जयदास मानिकपुरी व संगीतकार मनोज दीवान है। इस जसगीत के निर्माता है मोहन सुंदरानी जी।
डोंगरगढ़ बमलेशवरी माई,चंद्रपुर चंद्रसेनी माई, दल्लीराजहरा दुर्गा मंदिर ,राजहरा बाबा व महामाया का किया गया वीडियो ग्राफी किया गया ।
नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में 9 तारीख सोमवार को सुबह 7 बजे मोहन सुंदरानी इंटरटेनमेंट यू ट्यूब चैनल में जसगीत रिलीज किया जाएगा ।
ज्योति सोनी द्वारा किया गया अपील ! इस गीत को आप सभी अवश्य सुनिए और शेयर करिए , इससे पहले मेरा गीत मोर महतारी धरती मईया गीत को 2 लाख 36 हजार छतीसगढ़ की जनता ने पसन्द किया जिसके गीत व संगीत कार भुवन साहू जी है, आगामी मेरा राज्य गीत व जोहर जोहर मोर ठाकुर देवता गीत व और भी बहुत सारे लोकगीत आने वाला है माता रानी व आप सभी का आशीर्वाद बनाए रखे ताकि सामाजिक क्षेत्र व लोक कला क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहूँ।