छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

युवा कांग्रेस बालोद की जिला कार्यकारिणी घोषित , दल्लीराजहरा के परितोष बने दक्षिण मंडल शहर अध्यक्ष।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर  देर रात कांकेर लोकसभा युवा कांग्रेस प्रभार शशांक शर्मा ने युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवम छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवम प्रदेशाध्यक्ष  आकाश शर्मा तथा लोकसभा प्रभारी द्वे श्री शशांक शर्मा एवम ज़ीशान खान व जिला प्रभारी श्जल्फिकार सिद्दिकी और बालोद युकां जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे की सहमति से बालोद जिला युवा कांग्रेस कार्यकारिणी जारी की गई , जिसमे लंबे वक्त से कांग्रेस पार्टी के लिए ततपर युवाओं को पदभार सौंपा गया । इस कार्यकारिणी में परितोष हंसपाल को युवा कांग्रेस दक्षिण मंडल का शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया , जिससे शहर के युवाओं में खुशी की लहर है ।अपने खास व्यक्तित्व के लिए मशहूर परितोष हंसपाल की नियुक्ति पर शहर भर के युवाओं ने बधाई प्रेषित की है । नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के खास माने जाने वाले परितोष हंसपाल को इस ज़िम्मेदारी का मिलना , उनका लंबे वक्त से संगठन हित मे कार्य करना बताया जा रहा है ।
इस नियुक्ति पर शहर अध्यक्ष परितोष हंसपाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा , प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा समेत सभी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है । इसके साथ ही युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे , मार्गदर्शक नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संगीता नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , मंडल ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पांडेय , विवेक मासिह , रामु शर्मा , विलियम भावरा , प्रदीप बबलू , प्रमोद तिवारी , समस्त पार्षद एवम एल्डरमैन , अशोक श्रीवास्तव , आकाश सिंह , जावेद खान , स्वप्नील तिवारी , चंद्रहास का आभार व्यक्त किया ।
घोषित कार्यकारिणी में नगर के मनीष सेन , स्वप्नील तिवारी , जावेद खान , जसविंदर सिंह गिल , अदिभ भगत , आदित्य चौधरी , के आशीष , नीरज साहू व अन्य सक्रिय युवाओं को मुख्य ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button