नो पार्किंग व सड़क बाधा उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही है कार्यवाही -मुकेश सिंह(टीआई राजहरा)

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राजहरा थाना प्रभारी मुकेश सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी ने वाहनों की जांच के साथ ही नो पार्किंग व सड़क बाधा उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस ने दल्लीराजहरा के बीएसपी एमव्हीटी सेंटर के पास सड़क बाधा व नो पार्किंग एरिया में खड़े 11 भारी वाहन चालकों पर कार्रवाई कर उनसे 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। सड़क बाधा उत्पन्न करने वाले व नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। टी आई मुकेश सिंह एवम् यातायात पुलिस का कहना है कि पुराना बाजार एरिया में नो पार्किंग व यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।