छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भानु चिब से बालोद जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बाला बोकड़े नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेट किया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भानु चिब से बालोद जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बाला बोकड़े , नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेट किया और आशीर्वाद लिया, प्रशांत बोकडे ने नवनियुक्त अध्यक्ष से मिलकर उनसे मिले अपनत्व के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया । नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भानू चिब से मिलकर संगठन की गतिविधियों से अवगत करवा कर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं 16 तारिक को भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर दिल्ली में होने वाले देशव्यापी नौकरी दो नशा नहीं आंदोलन में बालोद जिले से युवाओ को इसमें शामिल करवाने हेतु आश्वस्त किया एवं जल्द ही छत्तीसगढ़ आगमन हेतु आमंत्रित किया,एवं देश में नयी क्रांति स्थापित करने के लिए आपको शुभकामनाये दी ।