पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं। रात्रि में ठीक से नहीं हो रही है पेट्रोलिंग।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। चोर अब सुने मकानों के अलावा स्कूलों को भी निशाना बना रहे हैं। दो दिन पूर्व रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग पर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नया बाजार में स्कूल के कैमरा चोरी हो गई। स्कूल में चौकीदार की व्यवस्था नहीं होने कारण यह स्थिति बनी। विद्यालय के प्राचार्य ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य टी आर रानाडे ने राजहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय नया बाजार राजहरा में 15 अक्टूबर को सायं 7:43 से 7:46 बजे के बीच प्राथमिक शाला भवन के पीछे गली में लगे 2 कैमरों की अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर ली गई है। इस प्रकार की घटनायें पहले भी हो चुकी है। कैमरों की चोरी की जानकारी प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षिका (अंग्रेजी माध्यम) द्वारा अगले दिन सुबह सात बजे शाला खुलने के उपरान्त कैमरों की स्थिति देखने हेतु मॉनिटर चालू किया गया, जिसमें कैमरा क्र. 03 व 04 का सी.सी.टी.व्ही. फुटेज दिखाई नहीं देने पर कैमरे की पूर्व की फुटेज देखने पर हुई। फुटेज में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुंह में नकाब लगाकर कैमरों को निकालना पाया गया। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि दो अज्ञात लोगों के द्वारा यह कृत किया गया है l एक बालक बनियान को निकाल कर चेहरा ढका हुआ है तथा दूसरा बालक का सीसीटीवी कैमरा में स्पष्ट तस्वीर नजर नहीं आ रही है l इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इन अज्ञात असामाजिक तत्वों पर उचित एवं आवश्यक कार्यवाही करने पत्र लिखा है। राजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि घटना की बारीकी से तस्दीक की जा रही है चोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा।