एसडीएम आर के सोनकर को वार्ड की समस्या के निवारण के लिए पार्षद टी ज्योति ने किया आभार व्यक्त।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा।
नगर के वार्ड क्रमांक 26 दल्लीराजहरा ICICI बैंक के पीछे व शर्मा गैरेज के पीछे क्षेत्र में कुछ महीने से बिजली पोल में लाइट नहीं जल रहा था जिसकी जानकारी टी ज्योति पार्षद द्वारा चिखलाकसा बिजली विभाग में दिया गया लेकिन चिखलाकसा बिजली विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था केबल तार के नही होने की जानकारी दिया जा रहा था, जिससे की रात्रि मे वार्ड वासियों में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद टी ज्योति ने SDM आर के सोनकर को जानकारी दिया, उन्होंने पार्षद की जानकारी को संज्ञान में लेते हुए तत्काल बिजली विभाग को आदेशित किया। जिससे की बिजली विभाग से कर्मचारी आकर कार्य पूरा किया व बिजली पोल में लाईट जलना चालू हो गया। जिसके लिए वार्ड वासियों में हर्ष का माहौल है भारी बारिश की वजह से गलियों में अंधेरे की डर से घरों से निकलना मुश्किल हो गया था बिजली पोल में लाईट के जलने पर वार्ड वासियो द्वारा वार्ड पार्षद को धन्यवाद व्यक्त किया।



