जनपद सदस्य संजय बैंस ने सीसी रोड का किया भूमिपूजन।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
ग्राम पंचायत कुसुमकसा में वार्ड नंबर 13 में पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैंस ने पूजा अर्चना कर किया। जनपद सदस्य संजय बैंस अपने निधि से वार्ड वासियों की मांग पर पांच लाख रुपए स्वीकृति प्रदान किए थे जो पूरा होने पर वार्ड वासियों बहुत ही प्रसन्न होकर जनपद सदस्य संजय बैंस का आभार व्यक्त किए। वार्ड 13 के पंच खेमीन निर्मलकर ने कहा कि जब मैं पंच बनी थी मेरे वार्ड के किसी भी गली में सीसी सड़क नहीं था पर हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस के ही प्रयास से मेरे वार्ड में सीसी सड़क बन पाया । मैं पूरे वार्ड वासियों के तरह से उनको धन्यवाद देकर आभार मानती हु। वार्ड 14 के पंच शशि यूके ने कहा की हमारा मोहल्ला बरसात के दिनो मे चलने लायक नही रहता था पानी के भराव से कीचड़ हो जाता था पर संजय बैंस के सहयोग से बहुत ही सुंदर सड़क निर्माण हो रहा है मैं मोहल्ले वासियों के मांग पूरा करने के लिए बधाई के साथ धन्यवाद देती हु। सरपंच शिव राम सिंदरामे कहा की हमारे जनपद सदस्य अपने निधि से लाखो रुपए विकास कार्य के लिए हमारे ग्राम पंचायत को दिए जैसे ही समस्या आता है उनका समाधान भी हमारे जनपद सदस्य जी करते है। इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में निर्भय राम साहू सिराज खान पढ़ोती गायत्री मानिकपुरी नीलोफर खान गौरी शंकर साहू संतु राम माहला हरीश चंद्र यादव फिरोज खान के साथ मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।