छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

थाना डौण्डी को मिली ग्राम कोकान पहाड़ी के जंगल में मिली अज्ञात शव।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। थाना डौण्डी के अंतर्गत को ग्राम कोकान पहाड़ी के जंगल में  पुलिस को अज्ञात शव मिला है। थानाप्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि  डौण्डी के मर्ग क्रमांक 51/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. के मामले में आज दिनांक 28.08.24 को सुचनाकर्ता कोषण कुंजाम पिता बलदेव कुंजाम उम्र 42 साल निवासी कोकान थाना डौण्डी जिला बालोद (छ०ग०) की सुचना पर डौण्डी पुलिस के द्वारा ग्राम कोकान पहाड़ी मंदिर के पीछे जंगल में जाकर देखने पर कर्रा पेड़ के डंगाल में छिंटदार संतरा रंग के गमछा में एक अज्ञात् पुरूष उम्र करीबन 40 साल का नग्न अवस्था में फांसी लगा हुआ मिला है जिसके दोनों आंख, मुंह, नाक में कीड़ा लगा हुआ व बदन में मख्खीयाँ भिनभिना रहा था, देखने पर घटना 03-04 पुर्व का होना देखने में विक्षिप्त जैसा लग रहा है एवं स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। शव के पास मृतक का मेहरूम रंग का टी शर्ट एवं नील रंग का फुल पैंट एवं पैंट के जेब में तंबाकु, चुना, ब्लेड रखा हुआ मिला है एवं पैरागॉन कंपनी का स्लीपर चप्पल के उपरी पट्टा नीला रंग, पड़ा हुआ है। शव का हुलिया-कद 5 फीट 7 इंच करीबन रंग गेहुआ चेहरा लंबा बाल काला दाढ़ी एवं मुंछ अधपका समान्य साफ बदन, नग्न अवस्था में मिला है शव को मरचुरी डौण्डी में सुरक्षित रखा गया है। कृपया परिजनों का पता चलने पर थाना डौण्डी को त्वरित सुचित करने पर कष्ट करें।।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button