छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

टेनिस बाल टेस्ट क्रिकेट मैच की मुख्य अतिथि बनी पार्षद टी ज्योति ।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  रेल कर्मचारियों एवं रेल्वे क्रिकेट ग्राउंड दल्लीराजहरा में प्रतिदिन खेलने वाले खिलाड़ियों ने मिलकर बहुत ही शानदार तरीके से तीन दिवसीय (15, 16, 17 फरवरी ) टेस्ट क्रिकेट का आयोजन किया जिसमें दो टीम ने हिस्सा लिया। प्रत्येक दिन के मैच में कुल 60-60 ओवर फेंके गए, मैच का पहला दिन टीम-तेजस के कप्तान-खुशाल सिंह ने टास जीतकर *टीम -वंदेभारत* के कप्तान धन सिंह ध्रुव को फिल्डिंग करने का न्योता दिया । पहले दिन टीम-तेजस के खिलाड़ी 10 विकेट खोकर 234 रन बनाए, फिर टीम वंदेभारत ने 2 विकेट खोकर 50 रन बनाए। दूसरे दिन टीम-वंदेभार ने 254 रन बनाकर 20 रनों का लीड देकर ऑल आउट हो गई और टीम-तेजस 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए । तीसरे दिन तेजस की टीम ने 173 रन का टारगेट देकर ऑल आउट हो गई और टीम-देभारत ने मात्र चार विकेट खोकर यह टूर्नामेंट अपने नाम किया । इस आयोजन में बबलू दर्रो-बेस्ट बैट्समैन, राकेश खरोले-बेस्ट बॉलर, बसंत वर्मा और हरीश जी – बेस्ट फिल्डर, उमेंद्र मयलो मैन -ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया । कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रेलवे कालोनी एवं 26 नं वार्ड की पार्षद श्रीमती टी ज्योति सुनिल गोटे , टी रमना राव  शामिल हुए जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल के प्रति खिलाड़ियों के उत्साह को सराहा और आने वाले समय में इस रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में जो कमियां हैं उन्हें पूरा करवाने और सौंदर्यीकरण करवाने का आश्वासन दिया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button