छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण लाल साहू का किया सम्मान।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष  तोरण लाल साहू का सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय साहू सदन में किया गया । दल्ली राजहरा तहसील साहू संघ में पन्द्रह परिक्षेत्र के अध्यक्षगणों एवं समस्त पदाधिकारियों के द्वारा क्रमवार गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया। तहसील साहू संघ, महिला प्रकोष्ठ, न्याय प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ के द्वारा सम्मान किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि मै तहसील साहू संघ के अध्यक्ष के पद का निर्वाह कर चुका हूँ, मुझे समाज से बहुत लगाव है। आप सभी लोगों का सहयोग हमेशा मुझे मिला है!आज विजय मिला वह दल्ली राजहरा के मतदाताओं का है ! समाज के लिए जो कार्य हो मै करने को हमेशा तैयार हूँ स्वागत भाषण तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने दिया । पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू विशेष अतिथि थे! मंच संचालन रेखू राम साहू ने किया। आभार व्यक्त घना राम साहू ने किया! आयोजन मेंअंजू साहू, दौपती साहू,सतया साहू,रूप लाल साहूअजीत साहू, पीयूष साहू, किशन सूदर्शन साहू, छन्नू साहू, मनोहर साहू, पुरुषोत्तम साहू, पूर्णिमा साहू, खूब लाल साहू, राधा साहू, विमला साहू, शीतल साहू , दामिनी साहू, गायत्री साहू, नवीन साहू, निर्मल साहू , , गजेंद्र साहू सहित सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित थे!

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button