छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

भाजपा पार्षद टी ज्योति द्वारा 10 वर्षों से किया जा रहा अपने वार्ड 26 में विकास कार्य।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। भाजपा पार्षद टी ज्योति द्वारा 10 वर्षों से किया जा रहा विकास कार्य। वार्ड 26 दल्लीराजहरा में निरंतर सक्रिय व लोकप्रिय पार्षद जनता के मांग के अनुरूप वार्ड के विकास कार्य 10 वर्षों से करते आ रही है वार्ड 26 की रूपरेखा बदलने में प्रमुख योगदान रहा टी ज्योति पार्षद का। पार्षद निधि द्वारा और भी कार्य शुभारंभ इस बीच होने वाला है जो कि जनता के अनुरूप मांग किया गया था।10 वर्ष पूर्व वार्ड की स्थिति बहुत दयनीय थी परंतु वार्ड में पार्षद निधि व शासन द्वारा निरंतर कार्य करने में सक्रिय भूमिका निभा रही टी ज्योति पार्षद।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button