छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
बाल्यावस्था देखभाल शिक्षा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका के मंगल भवन में किया गया।

भास्कऱ न्यूज़ 24 /विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। महिला बाल विकास विभाग परियोजना दल्ली राजहरा के तत्वावधान में बाल्यावस्था देखभाल शिक्षा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका के मंगल भवन में किया गया, मुख्य अतिथि शीबू नायर अध्य्क्ष नगर पालिका परिषद थे, विशेष अतिथि पार्षद गण रूखसाना बेगम, श्रूति यादव, विजयलक्ष्मी राव, टी . ज्योति एवं रेखू राम साहू स्वास्थ्य सुपरवाइजर थे, कार्यक्रम का स्वागत भाषण पर्यवेक्षक दिव्या मानिकपुरी द्वारा संबोधित किया गया, कार्यक्रम की रुपरेखा पर्यवेक्षक किरण नायक द्वारा बताया गया , रेखू राम साहू ने बाल्यावस्था के विषय में बताया यह अवस्था बहुत ही नाजुक होता है, इस उम्र में बच्चों को खेल के माध्यम से एवं सामाग्री दिखा कर व्यवहारिक ज्ञान करवाना है, स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजना की जानकारी दिया, छ: जानलेवा बीमारीयो के बचाव के लिए टीकाकरण की जानकारी दिया. गर्भवती माताओं के लिए संचालित स्वास्थ्य सेवा के विषय में विस्तार से जानकारी दिया, शीबू नायर ने कहा सम्मान से संबंधित आयोजन से कार्यकर्ताओं का मनोबल में वृद्धि होती हैं, कार्य में प्रगति आता है, एक दूसरे के विचार जानने का अच्छा मौका मिलता है, विभाग के द्वारा सम्मान मिला, मेरे तरफ से आप सभी को अशेष शुभकामनाएँ देता हूँ, आयोजन में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं समस्त सहायिकाओं का सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया, विभाग के ओर से लक्ष्मी सिन्हा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।