परिक्षेत्रीय साहू समाज चंदेनी भाठा का साहू पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय साहू सदन में धूमधाम से किया गया।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। परिक्षेत्रीय साहू समाज चंदेनी भाठा का साहू पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय साहू सदन में धूमधाम से किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा थे l अध्यक्षता मनोहर साहू अध्यक्ष परीक्षेत्रीय साहू समाज चंदेनी भाठा ने किया,विशेषअतिथि संरक्षक मोहन लाल साहू, जिला प्रतिनिधी गोविन्द साहू, सत्या साहू संगठन सचिव दुर्ग संभाग महिला प्रकोष्ठ, दौपती साहू सचिव महिला प्रकोष्ठ जिला बालोद, राधा साहू सदन प्रभारी, दामिनी साहू संयोजक महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ , सचिव घना राम साहू, उपाध्याक्ष संगीता साहू
कार्यक्रम के प्रथम पाली में समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणी माता कर्मा की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ,परिक्षेत्र के सभी लोगों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया l जिसमें महिला वर्ग कुर्सी दौड़ प्रथम बिमला साहू द्वितीय सुशीला साहू,बाल पासिंग प्रथम बिमला द्वितीय बुधन्तीन थे, पुरुष वर्ग कुर्सी दौड़ प्रथम कैलाश द्वितीय देवमन बाल पासिंग प्रथम कौशल द्वितीय जगदीश थे , रंगोली सजाओ में प्रथम जगदीश द्वितीय कुमकुम तृतीय नीलम चतुर्थ ज्योति रही! कु. कणकण साहू ने लुका लूहू चेहरा ल …. गीत में मनमोहक नृत्य की! परिक्षेत्र माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सुवा गीत की आकर्षक प्रष्तुति दी गयी!मुख्य अतिथि तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने परिक्षेत्र के कमेटी के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन पर बधाई दिया l उन्होंने कहा कि समाज में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन होना अति आवश्यक है l इससे एक दूसरे को जानने एवं समझने का सुनहरा अवसर मिलता है! हम सबको आपसी सामंजस्य बनाकर काम करना है l रोटी कपड़ा मकान स्वास्थ्य और शिक्षा के उद्देश्य को लेकर हम सबको कार्य करना है,l समाज में ऐसा कोई परिवार नहीं होना चाहिए जो इन सबसे वंचित हो l यदि मदद की जरूरत पड़े तो हम हमेशा सहयोग के लिए आगे आना है, दामिनी साहू ने महिलाओं से अपील की आप सभी लोग अपने घरेलू कार्य से थोड़ा सा समय निकालकर समाज को भी दें, जिससे समाज के रीति रिवाज को जानने एवं समझने का मौका मिलता है, बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें! मंच संचालन तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष रेखू राम साहू नै किया, आभार व्यक्त राधा साहू ने की, आयोजन में पुनऊ राम साहू,कमल साहू,कौशल साहू, लोकेश साहू, , गायत्री साहू,निर्मला साहू, पुर्णिमा साहू,लिलेश्वरी साहू, भोजेश्वरी साहू,चम्पा देवी साहू, पीयूष साहू,दीपक साहू,छन्नू साहू,शंकर साहू,किशन साहू, तन्नू साहू,साहू,महेश्वरीसाहू ,बबीता , यशोदा,मीना,फूलेश्वरी ,जितेन्द्र,रेवती ,सुनीता ,तामेश्वरी सहित समाज के लोग उपस्थित थे।