छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के वार्षिक उत्सव समारोह में आरू साहू ने दी प्रस्तुति प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ देवरीबंगला। आईसेक्ट कंप्यूटर, देवरी के वार्षिक उत्सव समारोह धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम का मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ की बाल लोक गायिका आरू साहू की प्रस्तुती ने सब का मन मोह लिया “ मेरे झोपडी के भाग खुल जायेंगे राम आयेंगे “, “ तितली तितली बन के मैं उड़ जाऊ, ” तरी हरी नाना मोर नाना “, ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे ” गीतों की प्रस्तुती ने सभी अतिथि व संस्था के छात्र-छात्राओं को मुग्ध किया।

संस्था के संचालक भरत देवांगन ने बताया कि संस्था के माध्यम से न केवल तकनिकि शिक्षा प्रदान किया जा रहा है अपितु सामाजिक क्षेत्र में में भी अपनी गतिविधियों के माध्यम से जनसेवा का कार्य किया जा रहा है।उन्होने बताया कि यह संस्था 2001 से कंप्यूटर एजुकेशन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, शैक्षणिक भ्रमण, वार्षिक उत्सव, डाटा एंट्री टेस्ट, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट, केंद्र व राज्य सरकार का शासकीय प्रोजेक्ट निःशुल्क रोजगार मेला से ग्रामीण अंचल के विद्याथियो तक पहुंचा रहे है। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के छुपे कला प्रतिभा को सामने लाने प्रति वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करते है। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत-कविता-शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में खेलकूद व अन्य गतिविधियों में प्रतिभावान छात्र-छात्राये को पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान सर्वश्रेठ स्टूडेंट्स का अवार्ड कु. गायत्री साहू को दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से अतिथि प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय खेरथा डॉ यासर कुरैशी, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जनपद उपाध्यक्ष पोषण पनपेला, परिवहन विभाग बालोद से रवि ठाकुर, , तुकेश कुमार तारेश जी, थाना प्रभारी प्रशांत गडपाले, राजेश ठाकुर बैंक मैनेजर अरविंद लोहिया, पत्रकार विवेक वैष्णव शिक्षक माधव साहू, आरआई यशवंत साहू , सीसएससी जिला प्रमुख खिलेश्वर साहू जे.पी देशमुख हरीश कटझरे, भीखम विनायक अजय भट्ट ,बीएल रामटेके जी, सरपंच डोमेश्वरी मंडावी, दुर्गा ठाकुर सहित अतिथिगण उपस्थित थे। वार्षिक उत्सव समारोह के मंच में प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी के लिए हुआ निशुल्क पुस्तकालय का शुभारभ – शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा अरविंद लोहिया के सौजन्य से जन संकल्प जन सेवा समिति देवरी द्वारा जैन भवन में निःशुल्क पुस्तकालय का शुभारम्भ किया गया। जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स जो प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी के लिए पुस्तक खरीद नहीं सकते वे छात्र लाभान्वित होंगे. साथ ही साथ इस मंच के माध्यम से सभी से निवेदन किया गया की पुस्तकालय के लिए एक बुक जरुर दान करे जिससे जरूरत मंद स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
आयोजन में आईसेक्ट के स्टाफ महादेव यादव, योगेश्वर निषाद, नारायण साहू, जितेन्द्र चौबे, डामन निषाद, मिथलेश निर्मलकर, ओमप्रकाश भूआर्य, सीना वैष्णव, हिमांचल यादव, घंसू कोठारी, आदित्या प्रजापति, योगेश साहू, संदीप देवांगन, तिलोक, अर्चित दुबे, श्रीमति पायल देवांगन, कु. वीणा देवांगन, विनय देवांगन, मिथलेश निषाद, यादव सर, गीतू साहू कु महेश्वरी, कु. चंचल साहू, वोमेंद्र एवं समस्त विद्यार्थीयों ने सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिए।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button