महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नए कानून की मांग को लेकर सैकड़ो नर्सिंग छात्राओं के हस्ताछर युक्त ज्ञापन को यूका अध्यक्ष प्रशांत ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नए कानून की मांग को लेकर सैकड़ो नर्सिंग छात्राओं के हस्ताछर युक्त ज्ञापन को यूका अध्यक्ष प्रशांत ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा।बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर मौमिता के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद उन्हें क्षत-विक्षत हालत में जिस प्रकार तड़प कर मरने छोड़ दिया गया है उससे समस्त देशवासियों में रोष है और लोग अपनी बेटियों की सुरक्षा हेतु भयभीत हैं ।इस कुकृत्य करने वाले समस्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा दिया जाने के साथ ही देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु कड़े कानून का प्रावधान लाने का कष्ट करें ताकि धरती में भगवान का स्वरूप का दर्जा दिए जाने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके , वो सुरक्षित रहेंगे तब उनके द्वारा अन्य लोगों के जान की सुरक्षा किया जाना संभव हो पाएगा ।इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आपसे हमारा संगठन ये भी निवेदन करता है कि देश के समस्त राज्यों में रेप जैसे जघन्य अपराध की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में करते हुए अप्रधकर्ताओं को फांसी की सज़ा से कम किसी सज़ा पर विचार विमर्श न हो । सभी बिंदुओं पर विचार कर मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए मांगों को पूर्ण करें और देशवासियों को उनके व उनकी बेटियों की सुरक्षा का आश्वासन हो ।
प्रतिलिपि :
1. मुख्य सचिव , भारत