दल्लीराजहरा थाने में टीआई कार्यालय का मुख्य दरवाजा 24 घंटे बन्द रहने से लोगो में नाराजगी, मुख्यमंत्री से होगी शिकायत।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहा । नगर के दल्लीराजहरा थाने में टी आई कक्ष का दरवाजा 24 घंटे बंद रहना लोगों में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। नव पदस्थ टीआई राकेश ठाकुर थाने में अपनी कक्ष में बैठते हैं तब भी मुख्य दरवाजे के सामने का दरवाजा बंद रखते हैं । और अंदर कमरे में बैठे रहते है । जिले के सबसे बडी जनसंख्या वाला शहर दल्लीराजहरा जहा रोजाना अपराध घटित होने की संभावना बनी रहती है है। पिछले माह दल्ली थाने में नवपदस्थ थाना प्रभारी अपने कक्ष का मुख्य द्वार के दरवाजे को बंद कर दिया जाता है। लोगो के द्वारा किसी बड़ी समस्या को लेकर जाने पर दरवाजा बंद होने से थाना प्रभारी से बिना मिले वापस लौटना पडता है। जिसे लेकर लोगो मे नाराजगी है। लोगो का कहना है कि थाना प्रभारी से मोबाइल नंबर मागने पर उनके द्वारा देने से मना कर दिया जाता है। गौरतलब है कि दल्लीराजहरा माईंस एरिया होने के कारण सभी जाति धर्म के लोग निवासरत है। ट्रेड युनियन के द्वारा अपने माईंस मे काम कर रहे नियमित व ठेका श्रमिक के हको को लेकर आंदोलन, धरना प्रर्दशन चक्का जाम किया करते है। वहीशहर व आसपास के ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्या को लेकर थाना पहुचने पर थाना प्रभारी का कमरे का दरवाजा बंद होने के कारण लोग नाराज होकर वापस चले जाते है। इसकी शिकायत अब नगरवासी मुख्यमंत्री से करेंगे।