छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

बाजार में चिल्हर की समस्या को देखते हुए सरकारी एवं निजी बैंक व्यापारियों को चिल्लर उपलब्ध कराये-अमित कुकरेजा

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। छग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अमित कुकरेजा ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान में दल्ली राजहरा शहर में व्यापारियों एवं नागरिकों को चिल्हर सिक्कों की निरन्तर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चिल्हर सिक्कों की कमी के कारण आम नागरिकों को दैनिक आवश्यकताओं की खरीदी में काफी परेशानी हो रही है। शहर में विभिन्न फुटकर व्यवसायी, किराना व्यवसायी, सब्जी बाजार व्यवसायी, एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चिल्हर सिक्के जैसे:- 5,10,20 की भारी कमी देखी जा रही है। कई दुकानदार खुले पैसे न होने के कारण ग्राहकों को छुट्टे देने में असमर्थ हो रहे हैं, और तो और यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन में टिकट के लिए खुले पैसे न होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।
चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि इस समस्या को निवारण के लिए छग चैंबर दल्ली राजहरा इकाई के पदाधिकारीगण स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एच.डी.एफ.सी बैंक एवं बैंक ऑफ बडौदा बैंकों के शाखा प्रबन्धक से मिलकर उनसे आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द शहर में चिल्हर सिक्कों की उपलब्धता कराने की व्यवस्था करे एवं सिक्कों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए उचित कदम उठा कर इस समस्या का समाधान करें। ताकि आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग को इस परेशानी से राहत मिले। बैंक अधिकारियों से मिलने वालों में जिला मंत्री स्वाधीन जैन, प्रमुख सलाहकार राज कुमार सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, महामंत्री भूपेंद्र ड़हरवाल, कोषाध्यक्ष क्रांति जैन, राजेश पटेल, शेखर गुप्ता, नवदीप गुप्ता शामिल है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button