पशु चिकित्सालय के डॉक्टर कुंभकरण की नींद में पशुओं की जा रही जान : अयान अहमद
डॉक्टर के लापरवाही से शहर में आवारा पशुओं को नहीं मिल पा रहा सही तरह से इलाज

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा –
दल्ली राजहरा- युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अयान अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रात के करीबन 10 से 11:00 बजे के बीच एक गाय के बछड़े को किसी अनजान 14 चक्का हाइवा गाड़ी वाले में टक्कर मार कर तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर निकल गया जिससे बछड़े को गहरी चोट लगी जिससे बछड़े की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब थी वहीं से गुजरते हुए अयान अहमद गाड़ी रोक कर परेशानी की जान को बचाने का संकल्प लिया जिसमें अयान अहमद के द्वारा चिकलाकासा उपस्थित पशु चिकित्सालय के शासकीय डॉक्टर को फोन के माध्यम से सूचना दी गई जिसमें डॉक्टर के द्वारा किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं ली गई और ऊपर से इलाज करने भी नहीं आया गया जिससे बछड़े की जान जाने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया डॉक्टर की लापरवाही से लगातार इसी तरह की शिकायत सामने आई जिससे बछड़े की जान बचाने के लिए नगर में स्थित दूध डेरी वाले अपने दोस्त आशीष तिवारी को फोन के माध्यम से सूचना दी गई जिससे आशीष तिवारी के द्वारा जाकर बछड़े को उठाकर दवाई लगाकर उसका इलाज किया गया
*क्या है नियम पशु चिकित्सालय अधिकारी का*-एक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की विशिष्ट जिम्मेदारियां देश की पशु स्वास्थ्य और पशु संरक्षण सेवा और पशु चिकित्सा सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा को व्यवस्थित और संचालित करना है, जिसमें खाद्य श्रृंखला सुरक्षा , ज़ूनोज़ का नियंत्रण, पर्यावरण प्रदूषण और समाज में जानवरों की भूमिका शामिल है।
पशुचिकित्सक सबसे अधिक आवश्यकता होने पर पशुओं को चिकित्सा और आहार संबंधी देखभाल प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे अपने पेशेवर कौशल और व्यक्तिगत आचरण दोनों में उत्कृष्टता के उच्च मानक को बनाए रखने के लिए काम करते हैं ताकि विशेष रूप से पालतू जानवर की जरूरतों के अनुरूप दयालु उपचार सिफारिशें प्रदान की जा सकें।