छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा से रायपुर के बीच चलने वाले ट्रैन के समय में लेट लतीफी होने के समस्या का निराकरण करने राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे स्टेशन मास्टर को डीआरएम रायपुर के नाम सौंपा ज्ञापन ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत दल्लीराजहरा से रायपुर के बीच चलने वाले ट्रैन के समय में लेट लतीफी होने के समस्या का निराकरण करने राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे स्टेशन मास्टर एस के देवांगन को डीआरएम रायपुर के नाम ज्ञापन सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से दल्ली राजहरा से चलने वाली सभी ट्रैन अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। पिछले कुछ महिनो से सभी ट्रेनों में यह समस्या हो रही है। जबकि इस ट्रेन में व्यापारी, नौकरीपेशा एवं छात्र सफर करते है। सफर में विलंब होने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी ट्रेनों को निर्धारित समय से चलाने की व्यवस्थ करें। ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की आसुविधा न हो। वही व्यापारियों ने एसडी एम कार्यालय जाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बायपास सड़क निर्माण के संबंध में स्मरण पत्र सौपा। जिसमे कहा गया है कि विगत कई वर्षों से मुख्य सड़क पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने एवं कच्चे माइंस से चल रहे हैं भारी वाहनों के आवाजाही में रोकथाम हेतु दल्ली राजहरा व्यापारी संघ एवं विभिन्न संगठनों ने बाईपास सड़क निर्माण हेतु कई आवेदन देकर इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था किंतु इतने वर्षों बाद भी इस पर किसी प्रकार की पहल नहीं हुई । दो दिन पूर्व रात को भी मुख्य मार्ग मैं तेज रफ्तार से चल रही दो ट्रैकों की आपसी भिड़ंत से सड़क पर खड़ी एक कार एवं मुख्य मार्ग के कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। पूर्व में भी मुख्य मार्ग पर बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। बाईपास सड़क निर्माण के कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ कराया जाए ताकि भविष्य में पुनः कोई भी दुर्घटना घटना घटित ना हो। ज्ञापन सौपने के दौरान व्यापारी संघ के प्रेम जायसवाल, संदीप गोगड़,आलोक गुणधर,महावीर जैन उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button