छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा में 5 अप्रैल को होगी भक्ति मां कर्मा जयंती एवं निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह _युवराज साहू

भास्कर न्यूज/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा पापमोचनी एकादशी 5 अप्रैल 2014 दिन गुरुवार को समाज के आराध्य देवी संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती मनाएगी l तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मां कर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक दल्ली राजहरा में होगा l इस कार्यक्रम में भक्त माता कर्मा की जयंती महोत्सव तथा नि शुल्क सामूहिक आदर्श विवाह का भी आयोजन किया गया है l जिसमें मुख्य अतिथि अरुण साहू उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे l अध्यक्षता करेंगे टहल राम साहू अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ l विशिष्ट अतिथि होंगे अनिला भेड़िया पूर्व मंत्री एवं विधायक छत्तीसगढ़ शासन, विशेष अतिथि  सोमन लाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद ,संदीप साहू विधायक कसडोल विधानसभा,  पवन साहू अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बालोद, दीपक साहू पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन और माननीय शिबू नायर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा होंगे l कार्यक्रम इस प्रकार से संपन्न होगा l प्रातः 8:00 बजे भक्त माता कर्मा की आरती प्रात: 8:30 बजे कलश शोभा यात्रा जो की दल्ली राजहरा के मां कर्मा मंदिर से प्रारंभ होकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक से होते हुए माइन्स ऑफिस चौक से साहू सदन बस स्टेशन दल्ली राजहरा से शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक बस स्टेशन से गुप्ता चौक होते हुए मां कर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक पहुंचेगी l दोपहर 12:00 बजे सामूहिक आदर्श विवाह प्रारंभ होगा तथा दोपहर 1:00 बजे उपस्थित सभी सदस्यों के लिए सामाजिक भोजन का आयोजन किया गया है l दोपहर 2:00 बजे से अन्य कार्यक्रम होंगे , जिसके तहत अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन होगा जिसमें अतिथियों के द्वारा उपस्थित सामाजिक व्यक्तियों को संबोधित करेंगे तथा शाम को 6:00 बजे कार्यक्रम का समापन और सर्व धर्म प्रार्थना होगा l युवराज साहू ने समाज के सभी 15 परीक्षेत्रों के सामाजिक व्यक्तियों से आग्रह किया है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में सह परिवार कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका शोभा बढ़ाएं l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image