छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रेलवे कॉलोनी स्थित कटीली तारों को हटाने एवं बाउंड्री वाल का निर्माण पिपलेश्वर मंदिर के बाजु से सीधा बनाने की मांग को लेकर वार्ड 21 शास्त्री नगर के वार्ड वासियों ने दल्ली आगमन पर डीआरएम रायपुर को सौपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। रेलवे कॉलोनी स्थित कटीली तारों को हटाने एवं बाउंड्री वाल का निर्माण पिपलेश्वर मंदिर के बाजु से सीधा बनाने की मांग को लेकर वार्ड 21 शास्त्री नगर के वार्ड वासियों ने शुक्रवार को डीआरएम रायपुर के दल्ली राजहरा आगमन पर रेलवे स्टेशन में ज्ञापन सौपा ।

ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड क्रमांक 21 जो की रेलवे कॉलोनी से जुड़ा हुआ वार्ड है जहां बहुत बड़ी आबादी निवासरत है, उस वार्ड के लिए एक ही रोड है, जिसमे सभी प्रकार के आवागमन होते हैं, रेलवे विभाग द्वारा उस रोड से लगा हुआ कंटीली तार का बॉउंड्री बना दिया गया है, जिसमे फंसकर कई जानवरो की जान जा चुकी है, और कई मासूम बच्चे चोटिल हो चुके हैं। रोड इतनी संकरी है, कि कभी भविष्य में वार्ड में कोई अप्रिय घटना घट जाए, तो यहाँ दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस को वार्ड में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। पूर्व में भी जीएम को दल्ली राजहरा आगमन पर अपनी समस्या से अवगत कराया गया था, जिस पर उन्होंने अपने अधिकारियों को कहा था कि वार्डवासिओ की समस्याओ को देखते हुए ही बॉउंड्रीवाल किया जाए, डीआरएम आफिस में भी लिखित आवेदन कर चुके हैं । वही 7 जनवरी 2025 को भी पूनः प्रत्यक्ष रुप से निवेदन किया गया है कि कांटा तार को हटा दिया जाए एवं बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य पिपलेश्वर मंदिर के बाजू से सीधा बनाया जाए ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो बस इतनी सी बात है लेकिन रेलवे अपना अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं एवं बाउंड्री वॉल का कार्य निरंतर जारी है जिससे पूरे वार्डवासियों में भारी आक्रोश है हम सबका धैर्य, सहनशीलता टूटता जा रहा है अगर रेलवे ने जनहित में वार्ड वासिर्यो के अनुसार कार्य नहीं किया तो इसके बाद पूरे वार्डवासी बच्चे से लेकर बुढ़े तक सभी विरोध प्रदर्शन, भूख हड़ताल एवं सभी जरूरी कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगे और ऐसा करते हुए कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जवाबदारी सिर्फ और सिर्फ रेल प्रशासन की होगी इसलिए वार्डवासिओ की समस्या को देखते हुए कंटीली तार को हटा दिया जाए एवं बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य पिपलेश्वर मंदिर के बाजू से सीधा बनाया जाये। इस दौरान विजय जोगदंड,भूपेंद्र श्रीवास,रुखसाना बेगम,मोहम्मद् फारूख्,सोनू,जैन राजेश,मोहन भाई,अकरम, रामु,नवाब उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button