छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शासकीय बोर के समीप निजी बोर खनन की अनुमति , प्रभारी बुद्धिमान सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई -शब्बीर कुरैशी

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भाजपा युवा नेता एवं वार्ड क्रमांक 24 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड निवासी शब्बीर कुरैशी द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से राजस्व प्रभारी बुद्धिमान सिंह की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग  है ।
शब्बीर कुरैशी द्वारा शिकायत की गई है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा वार्ड 24 में पेयजल आपूर्ति हेतु बोर खनन किया गया है जिससे वार्डवासियों को पेयजल प्रदान किया जा सके और शासन के नियमानुसार शासकीय बोर के 600 मीटर के दायरे में अन्य बोर खनन की अनुमति नहीं दी जा सकती है , पर पालिका राजस्व प्रभारी बुद्धिमान सिंह द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए पालिका द्वारा करवाए बोर के समीप ही बोर खनन की अनुमति दे दी गई है , इससे सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति बाधित होगी और वार्ड के बड़े हिस्से में पानी का संकट उत्पन्न हो जाएगा ।
इस पर शब्बीर कुरैशी ने कड़े कार्रवाई की मांग करते हुए वार्डवासियों के पेयजल आपूर्ति की सुगमता सुनिश्चित करने बोर खनन की अनुमति को निरस्त करने की मांग करी है

*इसी तरह कई मामलों में राजस्व प्रभारी ने किया है भ्रष्टचार*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के प्रभारी के नगर पालिका में कई शिकायत है उनके विभाग के कर्मचारी भी उनको दबी जुबान में विरोध कर रहे है उन्हें  हटाने की मांग कर रहे है।

*वार्ड की जनता ने कहा*
अगर 24 घंटे के अंदर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने राजस्व विभाग के प्रभारी पर कार्यवाही नहीं की तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय के बाहर वार्ड की महिलाएं खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन करेगी।

 

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image