नगर स्थित डेम साईड की सफाई कर टूरिस्ट स्पॉट बनाने की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा को सौपा ज्ञापन ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर स्थित डेम साईड की सफाई कर टूरिस्ट स्पॉट बनाने की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा को ज्ञापन सौपा। श्री वाधवानी ने कहा कि दल्लीराजहरा नगर में स्थित डेम साईड जो कि काफी पुराना डेम है तथा पूर्व में यहाँ स्वच्छ जल भरा रहता था, जो इस क्षेत्र के निवासियों के लिए उपयोग में आता था, किन्तु बी.एस.पी. की माइंस से निकलने वाले फाइन्स से यह डेम पूरी तरह पट चुका है तथा यहाँ का पानी काफी गन्दा व दूषित हो गया है। जो उपयोग के लायक भी नहीं है। इस डेम की सफाई कराने तथा इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराया जाये। जिससे यहाँ का जल क्षेत्रवासी भी उपयोग कर सकेंगे और पर्यटक भी यहाँ भ्रमण के लिए आयेगे। ज्ञापन सोपने के दौरान देवलाल ठाकुर, राजहरा व्यापारिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक लोहिया, प्रेम जायसवाल, अनाज किराना संघ के अध्यक्ष कैलाश छाजेड़ मोनू चौधरी सूजीत झा उपस्थित थे।