छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
राजहरा पुलिस के द्वारा तेज आवाज साइलेंसर बुलेट वाहन पर कार्यवाही 5900 का कटा चालान।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। बालोद जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्रीमती चित्रा वर्मा के मार्ग दर्शन में राजहरा थाना निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा लगातार खतरनाक ढ़ग से बाईक चलाने वालो पर कार्यवाही जारी है इसी के चलते आज बी एस पी हॉस्पिटल के पास निवासी हिमांशु सिंह के विरूद्व धारा 182 (के) 4, 119(2)/177, 108(2)/177,50/2 177mv एक्ट के तहत 5900 रुपये का चालानी कार्यावाही कि गई है शहर में ऐसे और भी नवयुवक है जिनके खिलाफ लगातार नगरवासियों द्वारा शिकायत की जा रही है मॉडीफाइड गाड़ियों में तेज आवाज साइलेंसर लगाकर शहर में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर आगे भी इसी तरह कार्यवाही की जाएगी उक्त कार्यवाही राजहरा पुलिस के द्वारा की गई है l



