दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा रनिंग कर्मचारियों का पारिवारिक संपर्क व सुरक्षा समारोह का आयोजन रेलवे इंस्टीट्यूट वार्ड 26 में किया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा रनिंग कर्मचारियों का पारिवारिक संपर्क व सुरक्षा समारोह का आयोजन 21 नवंबर को रात्रि 7 बजे रेलवे इंस्टीट्यूट वार्ड 26 दल्लीराजहरा में किया गया।जिसमे मुख्य आतिथ्य में रायपुर मंडल के ADEE राजीव सोनी ,CLI बी के राय ,CLI एच के यादव का रेलवे विभाग के रनिंग कर्मचारियों के साथ पारिवारिक संपर्क किया। रायपुर मंडल के ADEE द्वारा कहा गया कि रेल्वे विभाग में सबसे अहम भूमिका लोको पायलट व लोको विभाग की होती है लोको पायलट ट्रेन चलाने के साथ साथ सभी लोगो की जिम्मेदारी भी होती है लोको पायलट को ट्रेन चलाते समय सिग्नल को ध्यान में रखते हुए सचेत होकर ट्रेन चलाने कहा गया ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके जिसके लिए परिवार का माहौल शांति पूर्वक होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि लोको पायलेट ड्यूटी में जानें व आने का कोई समय सीमा निर्धारित नही रहता है इसलिए परिवार के सभी सदस्यों को भी इनकी सहयोग करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश कोष्टा DRZ CLI , चालक नियंत्रक खुशाल सिंह ठाकुर , चालक नियंत्रक टी रमना राव वार्ड पार्षद टी ज्योति उपस्थित थे। इस समारोह में खुशाल सिंह , सन्तोष डडसेना, थानेश्वर देशमुख, एम एल सिन्हा, विकास पटेल इन समस्त लोको पायलट द्वारा ट्रेन परिचालन के दौरान होने वाली असुविधाओं को रायपुर मंडल के अधिकारियों के समक्ष विचार व्यक्त किया, इस बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता श्री बी एन पटेल जी के द्वारा लोको पायलट एवम उनके परिवार को सुरक्षा संबंधित संबोधन किया।