ठेका श्रमिकों की प्रमुख मांगों को लेकर 10 अक्टूबर को रायपुर में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवम् बीएसपी प्रबंधन के साथ हुई सकारात्मक बैठक, यूनियन के प्रतिनिधि भी हुए शामिल।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ठेका श्रमिकों की प्रमुख मांगों को लेकर 10 अक्टूबर को रायपुर में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवम् बीएसपी प्रबंधन के साथ सकारात्मक बैठक हुई। बैठक में इंटक, भारतीय मजदूर संघ, सीटू, छत्तीसगढ़ माइन्स श्रमिक संघ तथा संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में ठेका श्रमिकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से मेडिकल सुविधा
यूनियनों ने ठेका श्रमिकों के लिए RPD (Regional Primary Dispensary) सुविधा लागू करने की मांग रखी। प्रबंधन ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। भविष्य निधि कटौती यूनियनों ने पीएफ की सही कटौती और पूर्व में हुई त्रुटियों की समीक्षा की मांग की। प्रबंधन ने इस पर विचार करने और उचित सुधार करने की सहमति दी।
ग्रेच्युटी –
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि प्रबंधन पात्र ठेका कर्मियों को ग्रेच्युटी भुगतान सुनिश्चित करेगा।
बैठक के अंत में सभी यूनियनों ने सामूहिक रूप से औद्योगिक शांति बनाए रखने और हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया।
अगली समीक्षा बैठक 18 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे रखी गई है। उक्त बैठक में कमलजीत सिंग मान, प्रकाश छतरी, भूपेन्द्र दिल्लीवार, लखन चौधरी एवं सोमनाथ उके उपस्थित थे।



