लौह अयस्क समूह,दल्ली राजहरा के बीएसपी सीएसआर आदिवासी छात्रावास के प्रागण में मुख्य महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर लौह अयस्क समूह,दल्ली राजहरा के बीएसपी सी एस. आर. आदिवासी छात्रवास के प्रागण में मुख्य अतिथि आर बी गहरवार महाप्रबंधक (खदान) को उप सेनानी सी.आई.एस.एफ ब्रिज भूषण द्वारा टोपी भेंट कर मंच तक आगवानी किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9.00 बजे ध्वजारोहन तदुपरांत डी.ए.वी. शाला राजहरा के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरिक्षण किया । तत्पश्चात रंग-बिरंगे गुब्बारो को खुले आकाश में उड़ाया गया। सुबह 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राजहरा वासियों को भिलाई इस्पात संयंत्र एवं खदान के बारे में सन्चोधित किया गया।अतिथि द्वारा प्लाटुन कमान्डर एवं परेड कमान्डर को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया एवं देशभक्ति गीत, सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा.शाला तथा डीएव्ही इस्पात सि.से. पाब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई । इस कार्यक्रम में, अध्यक्षया राजहरा महिला समाज, सी श्रीकांत, महाप्रबंधक, राजहरा यंत्रीकृत खदान, महाप्रबंधक दल्ली यंत्रीकृत खदान, उप महाप्रबंधक (न.प्र.), श्री एम. डी. रेड्डी सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) लौ.अ.स. एवं युनियन के प्रतिनिधि तथा राजहरा के नागरिक आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अन्य भवनों/कार्यालयों में भी संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग का सहयोग रहा।