मंत्री अनिला भेड़िया 29 अगस्त को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम के भूमिपूजन लोकार्पण एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया 29 अगस्त को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम के भूमिपूजन लोकार्पण एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
जिसमे सबसे पहले ग्राम कोटागांव के ठाकुर पारा में गोड़वाना भवन का लोकार्पण किया गया तत्पश्चात खुरसुंगिया पारा में देवांगन समाज के भवन के लिए भूमिपूजन करके ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क किया गया एवम ग्रामीणों के बातो को सुना गया । कार्यक्रम में मंत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं फिर से डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए अपील की।
तत्पश्चात डौंडी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मानदेय में वृद्धि किए जाने के लिए मंत्री का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य काशी निषाद , जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे,जनपद पंचायत के अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जनपद पंचायत सद्स्य पुष्पा कोमार्रा,ब्लॉक के महामंत्री कैलाश राजपूत, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अतीक कुरेशी,ब्लॉक सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, डौंडीलोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन, शोएब रजा, शाहरुख खान, कैलाश ठाकुर, ग्रामीण जन कुंजन भुआर्य, गिरधारी कोटपरिया, प्रेमबती देवांगन, एवम समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।