छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पार्षद टी ज्योति बनी दूरदर्शन कलाकार दल्लीराजहरा नगर हुआ गौरवान्वित, बधाई देने वालों का उमड़ पड़ा हुजूम।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। टी ज्योति पार्षद का स्वर मधुर आवाज में वन्देमातरम गीत 26 जनवरी 2025 को संध्या 7 pm को दूरदर्शन टेलीविजन पर आप सभी देख सकेंगे। दल्लीराजहरा के लिए अत्यंत गर्व की बात है टी ज्योति का यह वन्दे मातरम गीत अब छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरा भारत देश देखेगा। छत्तीसगढ़ रत्न सम्मानित टी ज्योति (ज्योति सोनी) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर इंस्टीट्यूट निखार द्वारा गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार, रेलवे गुंजन गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार, एडोर्न मूवमेंट इंडिया द्वारा गायन प्रतियोगिता विजेता, राजहरा गॉट टैलेंट गायन प्रतियोगिता में प्रथम, शाला में सर्वश्रेष्ठ कलाकार द्वारा सम्मानित, रेलवे गंग तरंग प्रतियोगिता में प्रथम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन ताल मृदंग लोक संगीत प्रतियोगिता 2025 में प्रथम पुरुस्कार से विजेता हुई ।
टी ज्योति पार्षद छत्तीसगढ़ की लोकगायिका के साथ साथ अब पूरे भारत में पहचान बनाने जा रही है व दूरदर्शन कलाकार बन चुकी है,इसके लिए दल्लीराजहरा नगर वासियों के तरफ से अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी है।टी ज्योति द्वारा कहा गया कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे लोक संगीत क्षेत्र में मोहन सुंदरानी जी हमेशा मार्गदर्शन प्रदान करते है चुनावी माहौल के कारण स्टूडियो रिकॉर्डिंग स्थगित किया गया।आगामी चुनाव के बाद 6 छत्तीसगढ़ी लोक गीत रिकॉर्डिंग किया जाएगा। जिससे सभी प्रदेश वासी मेरा यह गीत देख व सुन पाएंगे , दूरदर्शन टेलीविजन में मौका देने के लिए रेलवे कार्यालय अधीक्षक प्रीति राजवैद्य जी व दूरदर्शन अधीक्षक मोहम्मद युसुफ जी का हृदय पूर्वक धन्यवाद देती हु वंदे मातरम गीत में संगतकार के लिए अतनु मुखर्जी, रोशन शिंदे, ढोलक जी ज्ञानेश्वर, आर्गन राजकुमार यशुदास, ऑक्टोपैड मिलीत मंडल में प्रमुख रूप से योगदान रहा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image