सीएसआर मद से पुराना बाजार क्षेत्र में विभिन्न कार्य कराने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू सहित पार्षदों ने मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार को सौपा ज्ञापन ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। सी.एस.आर. मद से पुराना बाजार क्षेत्र में विभिन्न कार्य कराने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू सहित पार्षदों ने मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार को ज्ञापन सोपा । जिसमे पुराना बाजार क्षेत्र वार्ड नं. 10 से वार्ड नं. 19 तक क्षेत्र जो कि श्रमिक बाहुल्य होने एवं शासन प्रशासन की कोई भी योजना यहाँ पर संचालित नहीं होने से यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा है। इसी क्षेत्र में बी.एस. पी. प्रबंधन की समस्त लौह अयस्क खदान की पहाड़ियाँ एवं प्लांट संचालित होते हैं।
ये है मांगे-सुभाष चौक से वीर नारायण सिंह चौक तक बी.एस.पी. की फिल्टर पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाये। वार्ड नं. 10 एवं 12 के बीच से गुजरने वाला नाला जो कि डेम साइड में मिलता है, इस नाले के दोनों छोर पर सी.सी.वाल का निर्माण डडसेना पुलिया तक किया जाये। वार्ड नं. 10, 11 व 12 की बस्ती के अंतिम छोर पर फैसिंग वायर की बाउण्ड्री वाल कराया जाये, यहाँ प्रतिवर्ष जंगली जानवर बस्ती में प्रवेश कर जाते हैं। हनुमान मंदिर चौक से कोण्डे प्लांट जाने वाली सड़क, पावर हाउस जाने वाली सड़क एवं दुर्गा मंच केम्प नं. 1 तक की सड़क का डामरीकरण किया जावे। वार्ड नं. 10 से वार्ड नं. 19 तक के सभी श्रमिक सेलम बस्ती में प्रत्येक वार्ड में दो-दो बोर कराया जाये। वीर नारायण सिंह चौक से राजहरा प्लांट जाने वाली सड़क एवं डडसेना पुलिया बाय पास सड़क तक हाईमास्क लाईट लगाये जाये। ज्ञापन सोपने के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, पार्षद सुरेश जायसवाल, वीरेंद्र साहू,तरुण ,मोनिका निषाद,निर्मलकुमार,अरुणा बाई, रेखा बाई सहारे,मालती निषाद, रमेश मित्तल, राहुल शर्मा, पुरोबी वर्मा उपस्थित थे।