छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

जन स्वराज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जायसवाल व युवा कॉंग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष पवन रंगारी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । भारतीय जनता पार्टी के बालोद जिला के जिला अध्यक्ष केसी पवार के मार्गदर्शन व दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी की उपस्थिति में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुवे जन स्वराज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जायसवाल व युवा कॉंग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष पवन रंगारी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया।

जन स्वराज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जायसवाल ने कहा कि भाजपा परिवार में आकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ। श्याम जायसवाल ने जिला अध्यक्ष केसी पवार को भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनाने व डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में देवलाल ठाकुर को विधायक बनाने अपनी उच्च छमता तक कार्य करूँगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  के लगातार विकास से काफी प्रभावित हूं। व अतिशीघ्र अपने सारे सहयोगी व समर्थको शिघ्र भाजपा परिवार में शामिल करा संगठन को मजबूत करने हर स्तर पर कार्य करूँगा। पूर्व युवा कॉग्रेस नगर अध्यक्ष पवन रंगारी ने कहा कि भाजपा परिवार में हर किसी की छमता के अनुसार कार्य दिया जाता हैं। जिससे प्रभावित होकर मै भाजपा परिवार में आया हूँ। पार्टी से प्राप्त निर्देशो का पालन करते हुवे संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा। इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तोमन साहू दल्लीराजहरा मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र बेहरा भाजपा युवा नेता मेवा पटेल उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button