छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डौण्डी ब्लॉक के ग्राम घोटिया में आयोजित तीज मिलन समारोह में शामिल हुई मंत्री अनिला भेड़िया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  छत्तीसगढ शासन के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया  के द्वारा डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के ग्राम घोटिया में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

सबसे पहले मंत्री  ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं समस्त महिलाओ के द्वारा मंत्री एवं समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने ग्राम पंचायत घोटिया मे आयोजित तीज मिलन समारोह कार्यक्रम मे समस्त महिलाओं को संबोधित करते हुए कहीं की महादेव की कृपा से आप सभी का सुहाग हमेशा बने रहे और हम सभी हर वर्ष इसी तरह आपस मे बहुंत ही हर्षोल्लास के साथ पोरा – तीजा का त्यौहार मनाते रहें। मंत्री ने  कहा कि ग्राम घोटिया सहित आसपास गांव के लोग घोटिया मे महाविद्यालय खोले जाने की मांग पिछले एक लंबे अरसे से करते आ रहे है। परंतु भाजपा सरकार ने 15 वर्षों मे उनकी इस समस्या के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया। एक वर्ष पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्राम घोटिया आगमन पर उन्होंने ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए, यहां महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी और इस सत्र से यहां महाविद्यालय प्रारंभ भी हो गया। और अब गांव के बच्चे अपने घर मे ही रह कर उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही शासन काल मे घोटिया से दल्ली एवं ग्राम घोटिया से डौंडी, ग्राम घोटिया से बालोद मार्ग का निर्माण कार्य संभव हो पाया है। पहले इस मार्ग की जर्जर स्थिति के चलते ग्रामीणों को आवागमन मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब बह़ुत ही कम समय मे सुगमता के साथ पहुंच जाते है फिर से कांग्रेस को जीताने की अपील :– अनिला भेंडिया ने अपने उदबोधन के अंत मे ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिस तरह आप सभी के आर्शीवाद से पिछले चुनाव मे भारी मतों से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई। ठीक उसी तरह आने वाले चुनाव मे एक बार फिर आप सभी का आर्शीवाद मिले और प्रदेश मे फिर से कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार बने।

➡️ आप लोगों के बीच मंत्री हमेशा सहजता के साथ उपस्थित होती है-. मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने अपने उदबोधन मे कहा कि यह हम सभी के लिए बहुंत ही गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र की विधायक को प्रदेश मे केबिनेट मंत्री का दायित्व मुख्यमंत्री द्वारा सौंपा गया। और इन पांच वर्षों मे मंत्री ने निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव मे आप सभी के बीच विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन व जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पहुंचती रही और आप लोगों की समस्याओं से रुबरु होते रही। मंत्री प्रतिनिधि ने आगे कहा कि केबिनेट मंत्री के प्रयासों से आज घोटिया मे महाविद्यालय, अंग्रेजी माध्यम की आत्मानंद विद्यालय, सडक, पुल, पुलिया, सहित अनेकों विकास कार्य हुए है।
➡️ आयोजित हुई प्रतियोगिताएं :- तीज मिलन कार्यक्रम के दौरान ग्राम घोटिया के खेल मैदान मे महिलाओं के लिए कब्बडी, रस्सी खींच, कुर्सी दौड सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
➡️ रंगारंग कार्यक्रम मे बच्चों व महिलाओं के साथ थिरकी मंत्री :- आयोजित तीज मिलन कार्यक्रम मे घोटिया महाविद्यालय व शाला के छात्राओं के साथ छत्तीसगढी गीतों पर केबिनेट मंत्री व उपस्थित अन्य महिला जनप्रतिनिधि थिरके। आयोजित कार्यक्रम मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे,जनपद पंचायत डौंडी की अध्यक्ष बसंती दुग्गा, जनपद उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन, घोटिया की सरपंच ममता मंडावी, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संगीता नायर, प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव रुखसाना बैगम, पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य काशीराम निषाद, कैलाश राजपूत, अतीक कुरेशी,कोमलेंद्र चंद्राकर , हेमवती कुलदीप ,सहित काफी हजारों की संख्या मे ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button